जन्मदिन पर विशेष – संक्षिप्त जीवन परिचय, ताहिर अली, जन्म दि. 3 अक्टूबर 1954

भोपाल। ताहिर अली, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक जनसम्पर्क विभाग, म.प्र. शासन तथा पूर्व जनसूचना सलाहकार म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के मीडिया सलाहकार की हैसियत से सेवा मे l


तीन अक्टूबर 1954 को भोपाल में जन्में एक शिक्षित, संस्कारित परिवार से संबंध रखते है।
पिता स्व. डॉ. सैय्यद अशफाक अली, शिक्षाविद, भूतपूर्व प्राचार्य, सैफिया पी.जी. कॉलेज, भोपाल।
एम.ए.समाजशास्त्र तथा बी.लिब.एस.सी., विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से सन् 1978 में पास आउट मैरिट सूची में।
जनसंपर्क विभाग, भोपाल में दिनांक 10 नवम्बर 1980 से सेवा में आए।
छिंदवाड़ा तथा सीहोर जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी की हैसियत से पदस्थ रहे। श्री अली छिंदवाड़ा में 25 सितम्बर 1987 से जुलाई 1988 तक पदस्थ रहें। एक अगस्त 2004 से 30 नवंबर 2004 तक जिला जनसंपर्क अधिकारी सीहोर पदस्थ रहें।
जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त संचालक ताहिर अली अपने 34 वर्ष की सेवाकाल के दौरान जनसंपर्क विभाग की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ रहें। साथ ही इस दौरान जनसंपर्क मंत्री सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ मंत्रियों से संबंध भी रहे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की निजी पदस्थापना में वर्ष 2013 से 19 दिसम्बर, 2018 तक विशेष कर्तव्यसनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) रहे।
म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में 11 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2021 तक जनसूचना सलाहकार के पद पर भी पदस्थ रहे।
श्री राजेन्द्र शुक्ल को वर्ष 2023 में पुनः जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का दायित्व मिला, जिसमें श्री अली ने मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी तथा वर्तमान में श्री अली उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
श्री ताहिर अली उत्कृष्ट जनसंपर्क अधिकारी, प्रेस, पत्रकारों से आत्मीय संबंध बनाने के साथ उल्लेखनीय कार्यों के लिए भी र्की बार पुरस्कृत किया जा चुका है। इनमें इनसाईट टी.व्ही., सप्रे संग्रहालय, जन संवेदना समिति, माँ पिताम्बरा, दुर्गा उत्सव समिति, बिठ्ठल मार्केट, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं दैनिक वीर विजय, द्वारा पुरस्कृत किया गया।
श्री अली को इन्दौर में आयोजित भव्य समारोह में राज्य स्तरीय विनय उजाला नेशन बिल्डर अवार्ड-2018 पुरूस्कार, स्टेट प्रेस क्लब, इंदौर द्वारा 19 से 21 फरवरी 2021 तक आयोजित भारतीय पत्रकारित के तीन दिवसीय महोत्सव तथा दखल न्यूज द्वारा आयोजित दखल प्राईड अवार्ड 2022 से भी नबाजा गया है।
श्री अली को प्रशासनिक, जनसंपर्क, विशिष्ट सेवा, अपने संवर्ग क्षेत्र विशेष में दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वाहण के लिए अधिकारी वर्ग में प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया।
प्रेस, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा पत्रकारों से आत्मीय संबंध रखने वाले ताहिर अली, ताहिर भाई के नाम से लोकप्रिय है।
समाज सेवा के क्षेत्र में भी सदैव अग्रणी रहते हुए, श्री अली ने काफी उल्लेखनीय कार्य किये। साथ ही जरूरत मंदों का कई बार इलाज कराकर उन्हें दवाएं दिलवाई एवं रक्त दान भी किया।
पिता से मिले संस्कार और सीख को यथावत रखते हुए चार पीढ़ी से भोपाल से ताल्लुक रखने वाले ताहिर अली समाज के हर वर्ग से आत्मीय संबंध रखते है। श्री अली सबके सुख-दुख में बराबर से शामिल होते हैं। पत्रकारों के साथ आत्मीय संबंध निभाते हुए, लोकप्रिय होने के साथ ही भोपाल के हर वर्ग में अपने सहज, सरल व्यवहार के लिए काफी मशहूर है।
महान भारत देश से आत्मीय लगाव तथा भारतीय नागरिक होने पर गर्व महसूस करते है।
जनाव ताहिर अली जी कों शक्तिन्यूज संपादक आशुतोष द्विवेदी, प्रबंधक संपादक श्रीमती मंजू द्विवेदी एवं शक्ति न्यूज के आध्यात्मिक संपादक शिवबहादुर सिंह (हरियाणा) व समस्त शक्ति न्यूज परिवार की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।











