हिंदुओं का पलायन?: मानव अधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो पहुंचे, कहा- जानवर हलाल कर रहे मुस्लिम, लडकियां छेड़ रहे, जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

सागर@चौधरी शशि कुमार कुर्मी। शहर के शनिचरी-शुक्रवारी क्षेत्र से हिंदुओ के पलायन किये जाने की शिकायत पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो खुद बस्ती में पहुंचे। जहां उन्होंने रहवासियों से चर्चा कर मामला जाना और समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने बताया कि ‘इस बस्ती से हिंदू पलायन कर रहे हैं। रहवासी क्षेत्र में जानवर काटे जा रहे हैं। मुस्लिम अवैध रूप से मटन की दुकान लगाकर जानवर हलाल कर मांस बेच रहे हैं। साथ ही स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं।

इन सब परेशानियों को वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और एसडीएम से शीघ्र समाधान करने और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। NHRC सदस्य ने आगे बताया कि अभी तक मेरे पास उपलब्ध सूचना के अनुसार लगभग 50 मकान हिंदुओं ने बेचे हैं और सभी खरीददार मुसलमान हैं। यह कल्चरल डिस्बैलेंस डेमोग्राफिक समानता के लिए घातक है। हिंदुओं के भी मानव अधिकार होते हैं।











