पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पार्क में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन

छतरपुर। दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन छतरपुर स्थित शहीद स्मारक पार्क में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया।

लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 10 जवान कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो गए थे। तब से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को उन वीर शहीदों सहित देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा देशभर में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन कर उन्हें नमन किया गया। इसके उपरांत परेड में शहीद जवानों को सलामी दी गई तथा स्मृति परेड मार्च संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विजय कुमार खत्री, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, राजनगर विधायक श्री अरविंद पटेरिया, सहित उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं एसडीईआरएफ टीम ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र पूर्णिमा मिश्रा रहीं।












