मनोज अहिरवार के आते ही विभाग ने पकड़ी विकास की रफ़्तार

विभाग की योजनाओं का हो रहा समय पर क्रियान्वयन
छतरपुर। जिले में जब से जनजातीय कार्य विभाग में जिला संयोजक मनोज अहिरवार की शासन द्वारा पदस्थापना की गई हैं तब से शासन की रेंग रही योजनाओं ने जिले में गति पकड़ ली हैं और कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नमः शिवाय अरजरिया के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग मनोज अहिरवार द्वारा समय पर क्रियान्वयन कराकर हितग्राहियों कों लाभ पहुंचाया जा रहा हैं जो एक अनुकरणीय कार्य हैं।

यहां बताना चाहता हूं विभाग की तत्कालीन जिला संयोजक डॉ प्रियंका राय के समय विभाग लगातार विवादों में रहा और उस विवादों के चलते जिले में शासन की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन ना हो पाने के चलते शासन ने प्रियंका राय कों छतरपुर से हटाकर मनोज अहिरवार पर भरोसा जताते हुए छतरपुर जिले में भेजा और मनोज अहिरवार ने रातदिन की मेहनत कर कलेक्टर में मार्गदर्शन में जिले में विभाग की योजनाओं कों सुचारु रूप से संचालित करने में अंततः सफलता पा ली हैं।
वही जिला संयोजक मनोज अहिरवार ने हमारे संबाददाता कों बताया की कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में विभाग की योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा हैं जहां भी कोई कमी नजर आती हैं उसको तत्काल सही करने का प्रयास किया जाता हैं मेरे लिए जिला नया था लेकिन जिले के कलेक्टर महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मुझे समय समय पर मिलता रहता हैं जिससे शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में और आसानी हो जाती हैं।











