छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बहू, बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए भाजपा जरूरी: ललिता यादव
ग्रीन एवेन्यू, पेराडाइज, सनसिटी व पेप्टेक में जोरदार हुआ प्रत्याशी ललिता यादव का स्वागत

छतरपुर। बहू, बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा के साथ ही समाज के हर वर्ग को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैने एक सेवक की भूमिका हमेशा निभाई। गुण्डागर्दी का कांग्रेस काल में क्या आलम रहता है यह बात शहरवासियों से छिपी नहीं है। यह बात आज छतरपुर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर की पास कॉलोनी ग्रीन एवेन्यू, पेराडाइज, सनसिटी एवं पेप्टेक कॉलोनी में घर-घर जाकर कही। छोटे हो या बड़े सब ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव का आत्मीय स्वागत करते हुए एक ही बात कही कि जनसेवक का एक ही नाम ललिता यादव कमल निशान।
हर-घर में एक ही बात कही गई कि हर देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा को हर जिले से ही नही हर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को विजयश्री देना होगी। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने ग्रीन एवेन्यू में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नाथूराम विलैया, कन्या महाविद्यालय छतरपुर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बॉबी असाटी, भाजपा नेता सावंत सिंह, पंकज पहारिया, कॉलोनी के अरविन्द्र यादव, सोनू शुक्ला, सागर अग्रवाल, जीतू गुप्ता चंद्रनगर वाले, आशीष श्रीवास्तव, केरियर कॉलेज, श्रीमती श्रद्धा असाटी,भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी राय, श्रीमती मनोरमा दुबे, शिवम श्रीवास्तव, भागीरथ पटेल, घनश्याम चौरसिया, गुड्डा जैन, दीपू बुंदेला, गुल्ले सरदार सहित भारी संख्या में कॉलोनी विासी ग्रीन एवेन्यू, पैराडाइज, सनसिटी एवं पेप्टेक कॉलोनी में जनसंपर्क में रहे।चारों कॉलोनियों में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव को विजयश्री का आर्शीवाद दिया गया।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने कॉलोनीवासियों से कहा कि भाजपा ने बीमारू मध्यप्रदेश को आज विकसित प्रदेश बनाने में कोई कसर नही छोड़ रखी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश सहित पूरे भारत में विकास कार्यो की गंगा वहा दी है। चोरो और विकास का डंका बजा हुआ है। सीमेंट कांक्रीट के रोड़ गावों में सड़को का जाल उपस्वास्थ्य केन्द्र स्कूलों का उन्नयन और बड़ी-बड़ी स्कूलों की बिल्डिंग आज पूरे छतरपुर विधानसभा में देखी जा सकती है।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने सेवक को चुनने की अपील करते हुए कहा कि आप सब ने मुझे नगर पालिका अध्यक्ष की जवाबदारी से देखा है। विकास में न कभी कसर छोड़ी है न छोड़ेगी। दो बार विधायक बनाकर आप लोगों ने देखा मेडिकल कॉलेज की सौगात तो छतरपुर की जनता को मिली। साथ ही एक विशाल अस्पताल की सौगात भी मिली है। इसके साथ ही छत्रसाल विश्वविद्याल, व सी.एम. राइज स्कूल की सौगात भी मिली है। पिछडा व हरिजन छात्रावासों में छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत न हो इसके लिए अच्छे-अच्छे भवन बनाए गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को आज लाड़ली बहना बना दिया है।











