उत्तरप्रदेश
बड़ी खबर: आईएएस अधिकारियों के थोक बंद तबादले, 46 अधिकारी हुए इधर से उधर

लखनऊ। आज प्रदेश सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था कों देखते हुए 46 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है।

इनके हुए तबादले देखे पूरी लिस्ट –















