चचेरे भाई की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को प्रयुक्त हथियार देशी अद्धी सहित किया गिरफ्तार

आरोपी टिंकू लोधी मारपीट, एससी एसटी के दो अपराध में पूर्व से लिप्त
छतरपुर। जिले के थाना बकवास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चाचई सेमरा में माह अक्टूबर में आरोपी द्वारा चचेरे भाई पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया था, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112 शीघ्र मौके पर पहुंची एवं घायल पीड़ित को उपचार हेतु चिकित्सालय पहुंचाया गया। पीड़ित के कथन, परिजनों, साक्षी के कथन व चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर थाना बक्सवाहा में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी की हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार से गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी टिंकू उर्फ अखिलेश लोधी पिता कालीचरण लोधी निवासी ग्राम चाचई सेमरा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 12 बोर देशी अद्धी बंदूक बरामद की गई। आरोपी टिंकू लोधी मारपीट, एससी एसटी के दो अपराध में पूर्व से लिप्त है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक शिवदयाल, आरक्षक सतीश, संजय लोधी, राजकुमार, राजेंद्र एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।











