छतरपुर
सार्वजनिक शांति भंग एवं क्षेत्र में लॉ & ऑर्डर की स्थिति संभावित करने वाले 3 आरोपियों के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा की गई एनएसए की प्रस्तावित कार्यवाही

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार थाना हरपालपुर क्षेत्र में सार्वजनिक शांति भंग एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को संभावित करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत प्रस्तावित कार्यवाही की गई है तथा संबंधित प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है।

इस कार्यवाही के आरोपी-
1. हर्ष पटैरिया पिता सुरेन्द्र पटैरिया, निवासी ग्राम इमलिया, थाना हरपालपुर
2. मनोज पटैरिया पिता रामकुमार पटैरिया, निवासी ग्राम इमलिया, थाना हरपालपुर
3. सत्तू उर्फ सतेन्द्र कोरी पिता रमेशचन्द्र कोरी, निवासी ग्राम इमलिया, थाना हरपालपुर कई आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी समय समय पर आचरण में सुधार हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियाँ की जा चुकी हैं।











