शासकीय हाई स्कूल पठापुर में जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

छतरपुर। आज विकासखंड ईसानगर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पठापुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर मध्य प्रदेश के “न्यायोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत ‘विधि की जानकारी हमारी जिम्मेदारी’ जिला विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विष्णु प्रसाद सोलंकी जी एवं माननीय जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चढ़ार जी ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को विधिक साक्षरता संबंधी जानकारी प्रदान की एवं छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उनके मन में आए हुए प्रश्नों का बहुत ही सरल तरीके से समाधान किया। इस अवसर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला सह समन्वयक श्री शफीक अहमद जी एवं जन शिक्षा केंद्र एमएलबी स्कूल छतरपुर के संकुल सह समन्वयक श्री जय खरे उपस्थित रहे।

साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्य एवं प्रगति के बारे में श्री शफीक अहमद जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। साक्षरता कार्यक्रम के वालंटियर (अक्षर साथियों) का परिचय कराते हुए संकुल सह समन्वयक जय खरे ने असाक्षरों हेतु किये गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विष्णु प्रसाद सोलंकी जी एवं माननीय जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चढ़ार जी को “अक्षर पोथी'” पुस्तिका सौजन्य भेंट की।

इस विधिक साक्षरता कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल पठापुर से प्राचार्य श्रीमती गुणवती चौरसिया,शिक्षक श्री वॉल्टर टोप्पो,श्रीमती प्रदीप्ति श्रीवास्तव, श्रीमती नीलम बाला सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह परिहार, श्रीमती अंजू सक्सेना सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती गुणवती चौरसिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।











