कलेक्टर ने मंडी में भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन खरीदी का निरीक्षण किया, अगले दो दिवस में किसानों के खातों में आएगी भावांतर की राशि

न्यूनतम दर से मॉडल रेट के बीच की राशि मिलने पर किसानों का हो रहा फायदा, कलेक्टर ने किसानों की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के दिए निर्देश
छतरपुर@जसं। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को सटई रोड छतरपुर स्थित कृषि उपज मंडी पहुंचकर भावांतर योजनांतर्गत सोयाबीन खरीदी का निरीक्षण किया। साथ ही व्यापारियों द्वारा सोयाबीन खरीदी की बोली प्रक्रिया को समक्ष में कराया। कलेक्टर श्री जैसवाल ने कहा किसानों को फसल का सही दाम मिले इसलिए सरकार द्वारा भावांतर योजना चलाई जा रही है। कलेक्टर ने फसल की तौल पत्रक, पंजीयन एवं विक्रय से संबंधित पर्ची की जांच कर मिलान किया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के अलावा कोई भी व्यापारी भावांतर का गलत लाभ नहीं ले पाए। प्रत्येक किसान की फसल खरीदी में व्यापारियों द्वारा बोली लगाई जाए। तदुपरांत कलेक्टर ने पंजीयन में दर्ज रकवे का मौके पर कृषकों से फोन लगवाकर क्रॉस चेक कराया। कलेक्टर ने कहा अगर किसान किसी बात से संतुष्ट नहीं है या उनकी कोई शिकायत आती है तो तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान करें। भावांतर योजना में किसानों को व्यापारियों द्वारा लगाई गई बोली के न्यूनतम रेट एवं मॉडल रेट की बीच की राशि योजनांतर्गत भुगतान होता है। जिससे किसानों को अपनी फसल का अच्छा मूल्य मिल रहा है। कलेक्टर ने बताया कि अगले दो दिवस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कृषकों के खातों में भावांतर योजना की राशि का भुगतान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार पीयूष दीक्षित, डीएमओ अभिषेक जैन, उप संचालक कृषि डॉ. रवीश कुमार, मंडी सचिव शिव भूषण निगम उपस्थित रहे।

जब तक सभी किसानों को खाद नहीं मिलता, काउंटर चालू रखें: कलेक्टर, कलेक्टर ने खाद वितरण केन्द्र डबल लॉक का किया निरीक्षण-
कलेक्टर ने मंडी परिसर में स्थित खाद वितरण केन्द्र डबल लॉक का निरीक्षण किया। साथ ही खाद वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी के संबंध में बातचीत की और किसानों से बोई हुई फसलों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने टोकन एवं अनाउंसमेंट प्रणाली से हो रहे खाद वितरण कार्य की सराहना भी की। कलेक्टर ने खाद स्टॉक का निरीक्षण करते हुए कहा जब तक सभी टोकनधारी किसानों को खाद नहीं मिल जाता तब तक काउंटर चालू रखें।












