बारीगढ़

स्टे के बाबजूद राजू अहिरवार बेखौफ होकर कर अतिक्रमण, जिम्मेदार राजस्व अमला शो रहा कुम्भकरणी नींद

बारीगढ़। जहां एक ओर जिले के कलेक्टर पार्थ जायसवाल शासकीय जमीनों को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं वही उनके अधीनस्थ अमला शासकीय जमीनों पर खुलेआम अतिक्रमण कराने में लगा हुआ हैं। जिसका एक ताजा मामला गौरिहार अनुविभाग के तहसील जुझारनगर के पटवारी हल्का मुड़हरा में देखने को मिला हैं जहां एक अतिक्रमणकारी वेखौफ होकर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने में लगा हुआ हैं और जिम्मेदार राजस्व अमला कुम्भकरणी नींद शो रहा हैं।

शिकायतकर्ता कृष्णगोपाल विश्वकर्मा तनय सुखनंदन विश्वकर्मा निवासी मुड़हरा नें बताया की राजू अहिरवार तनय शिवलाल उर्फ़ शिवला अहिरवार निवासी बहुडरी तहसील पैलानी जिला बांदा उत्तरप्रदेश द्वारा ग्राम के शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1830/2 रकवा 0.500 हेक्टेयर पर तारवरी लगाकर एवं पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा हैं जिसकी लिखित शिकायत तहसीलदार जुझारनगर को दी गई जिस पर तहसीलदार जुझारनगर द्वारा राजस्व प्रकरण क्रमांक/109/2025 के द्वारा स्थगन आदेश भी जारी कर दिया इसके बाबजूद राजस्व अमले के द्वारा शासकीय जमीन से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया।

सबसे मजेदार बात तो यह हैं की एक उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का व्यक्ति मध्यप्रदेश के गौरिहार अनुविभाग के जुझारनगर तहसील अंतर्गत ग्राम मुड़हरा आता हैं और वेखौफ होकर शासकीय जमीन के एक बड़े रकवे पर कब्ज़ा कर लेता हैं और शिकायत के बाबजूद जिम्मेदार राजस्व अमला उसका अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा हैं जिसमे राजस्व अमले के मिलीभगत और भृष्टाचार की बू आ रही इतना ही नहीं ऐसे पंगु राजस्व अमले की बदौलत ईमानदार कलेक्टर की छवि धूमिल हो रही हैं। अब देखना होगा की जिम्मेदार राजस्व अमला कब तक अतिक्रमणकारी राजू अहिरवार का कब्ज़ा हटवा पाता हैं या नहीं?।

Related Articles

Back to top button