छतरपुर
एडीजी राजा बाबू सिंह पहुंचे अप्पू राजा के निवास, हुआ जोरदार स्वागत

छतरपुर। शनिवार की सुबह एडीजी राजा बाबू सिंह पहुंचे छतरपुर जहाँ कर्मचारी संगठन और उनके शुभचिंतकों ने छतरपुर रेल्वे स्टेशन पर जोरदार किया स्वागत, जिसके बाद एडीजी श्री सिंह धीरेंद्र सिंह उर्फ़ अप्पू राजा ज्योराहा के निवास पेप्टिक टाउन छतरपुर पर पहुंचे जहाँ एडीजी राजा बाबू सिंह का शाल श्रीफल देकर स्वागत किया गया, इसके बाद नौगांव में पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान छतरपुर के डीआईजी विजय खत्री सहित पुलिस बल एवं उनके चाहने वाले मौजूद रहे।












