उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

नौगांव। मानवीय मूल्य आधारित शिक्षा- “वर्तमान समय की आवश्यकता” विषय को लेकर आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को नौगांव के ग्रामीण कला एवं तकनीकी संस्थान नौगांव में यू.ए.व्ही. लिविंग सेंटर नौगांव एवं उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिला छतरपुर के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) राजा बाबू सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि डीआईजी छतरपुर रेंज श्री विजय खत्री जी रहे, अन्य अतिथियों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नौगांव के प्राचार्य आर.के.वर्मा एवं सेवानिवृत्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी नौगांव एस के प्रजापति जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ कल्पना मुखरैया के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ।

इस कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार निगम जी द्वारा जिला साक्षरता की टीम द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों के संबंध में उद्बोधन दिया गया। साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अक्षर साथियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में साक्षरता टीएलएम सामग्री एवं शैक्षणिक सामग्री का विशेष स्टॉल लगाया गया था ताकि साक्षरता की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। साक्षरता कार्यक्रम की विशेष सराहना अतिथियों द्वारा की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका छतरपुर ब्लॉक सह समन्वयक श्री आनंद कुमार अरजरिया एवं राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव विपिन दीक्षित की रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामहित व्यास जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकुल सह समन्वयक जय खरे, अतुल श्रीवास्तव, लाल बहादुर वैद्य, सुरेंद्र कुमार द्विवेदी एवं अन्य समन्वयक उपस्थित रहे।












