अधिवक्ताओं ने किया सम्मान, संजय पाठक के कार्यो की हुई प्रसंसा

कटनी। जिले के विजयराघवगढ़ में अधिवक्ताओं ने आज भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक का सम्मान साल श्रीफल के साथ किया। वही अधिवक्ताओं ने संजय सत्येंद्र पाठक के कार्यो की प्रसंसा की अधिवक्ता नूर मोहम्मद सिद्धकी ने कहा की संजय सत्येंद्र पाठक जी ही वह व्यक्ति है जिन्होंने विजयराघवगढ़ विधानसभा के हर वर्ग का ध्यान रखा चाहे वह खिलाडी हो या डाक्टर या बहू बेटियों की बात हो या फिर किसी भी तरह की मदद की हर समय हर व्यक्ति के लिए तत्पर रहने वालो मे से है।
अधिवक्ताओं ने यह भी कहा की संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से ही आज विजयराघवगढ़ के अधिकारियों का सम्मान चार गुना डीजे कोर्ट आने से मिला है पूर्व मे सत्येंद्र पाठक जी की सेवा भाव इतिहास मे यादगार साबित हो रही है और अब वर्तमान मे संजय सत्येंद्र पाठक के कार्यो की प्रसंसा इतिहास करेगा। विपक्ष ने लोग आज अपने खेतों को गिरवी रख कर चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव के बाद वह अपना कर्ज चुकाएगे या विधानसभा की सेवा करेगे सोचने की बात है। अधिवक्ताओं के सम्मानित हुए संजय सत्येंद्र पाठक ने भी कहा की मै सिर्फ सेवक हू परिवार का बेटा हू। मैने कभी अपने आप को विधायक व कुछ नही माना। जब जब मुझे सेवा के लिए बुलाया गया मै दौडता आया हू मैने कभी कोई कसर भी नही छोडी। न्याय के पुजारियों के बीच आज आया हू।
उपस्थिति अधिवक्ताओं में-
शिवदत्त (राजा) उर्मलीया रवि दिक्षित नूर मोहम्मद सिद्धकी एम करीम सिद्धकी बेदांत भट्ट रमाकांत तिवारी मंजू लता वर्मन कांता रजक रेखा केवट रश्मी अग्रवाल वैशाली पैग्वार कामता गुप्ता राकेश उर्मलीया राकेश मिश्रा संजय जयसवाल प्रमोद पांडे केपी तिवारी संजय सोनी रामसागर मौर्य सीबी गौतम अशोक दाहिया आजम खान अव्धेस मिश्रा अरुण दुवे रुप नारायण तिवारी अवधेश मिश्रा आदी कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद सिद्धकी ने किया तथा आभार शिवदत्त (राजा) उर्मलीया ने किया।
रिपोर्टर- शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़