फिटीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने समाजसेवी एड. संतोष गुप्ता, मप्र का प्रभार मिला

@भोपाल। मध्यप्रदेश टैक्स लाॅ बार के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं समाजसेवी एडवोकेट संतोष गुप्ता को फिटीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर सुशोभित करते हुए मध्यप्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।

बताया जाता है कि देश की अग्रणी संस्था फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड एंड इन्वेस्टर्स गुणोंदय एसोसिएशन (फिटीज) नई दिल्ली के चेयरमैन श्री आदित्य खन्ना ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हे उनकी योग्यता और अनुभव को देखते हुए यह सम्मान दिया है। श्री गुप्ता ने फिटीज के चेयरमैन का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि भारतीय व्यापार को खासकर मध्य प्रदेश के व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए वो पूरी मेहनत से अपने पद की गरिमा का निर्वाह करेंगे। बताया गया कि समाजसेवी एड संतोष गुप्ता की इस गरिमामय पद पर नियुक्ति उनके टैक्सेशन के क्षेत्र में दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के कारण की गई है।
समाज के प्रति विशिष्ट भूमिकाएं बनी पहचान-
जानकारी में बताया गया कि फिटिज ने अगस्त माह में जीएसटी एवं एमएसएमई व्यापारियों व रिटेलर्स-डिजिटल उपनिवेशवाद की चुनौती विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी जी के साथ एड संतोष गुप्ता जी ने भी विशिष्ट अतिथि की हैसियत से भाग लिया था,और अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी, जिसे देश भर ने सराहा गया था। समाज के प्रति विशिष्ट भूमिका निभाने पर श्री गुप्ता की पहचान देश भर में उभरती जा रही है।
यह है फिटीज का योगदान
फिटीज भारतीय व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अपना योगदान प्रदान करता है, फिटीज अपने सभी भुगतान किए गए सदस्यों के लिए अमेरिका में विभिन्न सेवाओं हेतु रिकमेंडेशन लेटर जारी कर सकता है,साथ ही अमेरिका यात्रा हेतु वीजा,संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटरों तथा राज्यपालों को सुझाव या सिफारिशें देना भी शामिल है।











