सागर
धनंजय कुमार गुमास्ता सीएमओ रहली ने की ठंड में रेन बसेरे में व्यवस्थाएं

@रहली /गढ़ाकोटा पीएल पटेल। नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आकस्मिक रात्रि में अधिक ठंड होने पर नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण दौरान बहुत से जनमानस खुले में लेटे नजर आए उन्हें बहुत पीड़ा अनुभव हुई यात्री प्रतीक्षालय एवं बाहर आराम करते नजर आए जन मानसो को उन्होंने रेन बसेरा में रुकने की व्यवस्था की आपके इस कार्य की नगर में सभी लोग चर्चा कर रहे हैं।

वर्तमान समय में कड़कडाती ठंड के कारण आखिर क्यों जन मानस रेन बसैरों के होते हुए आधी रात में सड़कों पर आराम करें नगर में समुचित व्यवस्था है इसका लाभ समस्त यात्रीगण जनमानस ले और रेन बसेरों में रात्रि कालीन आराम करें।












