छतरपुर
लोक अदालत के लिए जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 28 खंडपीठों का गठन

@छतरपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वि.प्र. सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश के परिपालन में तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में 13 दिसम्बर 2025 को जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला न्यायालय छतरपुर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10:30 बजे ए.डी.आर सेंटर में किया जाएगा।

उक्त नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में कुल 28 खण्डपीठों का गठन किया गया। जिसमें 11 जिला स्तर एवं 17 तहसील स्तर पर जिनके द्वारा आपसी सुलह समझौतों के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। साथ ही राजीनामा के माध्यम से सिविल, क्रिमिनल, क्लेम, वैवाहिक एवं न्यायालयों में लंबित समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण, साथ ही विद्युत विभाग नगरपालिका, बैंक, वित्तीय संस्थान, ऋण संबंधी एवं दूरसंचार विभाग के प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आमजन व पक्षकारगण से अधिक से अधिक संख्या में न्यायालय में उपस्थित होकर आपसी सुलह-वार्ता/ व समझौता के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण करने की अपील की है।











