छतरपुर

कलेक्टर पार्थ जायसवाल नें हिट एंड रन में मृतक रामगोपाल के वैध वारिसान ना पाए जाने पर आदेश निरस्त

@छतरपुर। पार्थ जायसवाल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी छतरपुर नें हिट एंड रन में मृतक रामगोपाल के वैध वारिसान ना पाए जाने पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि का आदेश निरस्त कर दिया। कलेक्टर नें कार्यालय आदेश क्र.62/ राहत / 2025 कार्यालयीन आदेश क्रमांक 24 छतरपुर 21 जुलाई 2025 द्वारा दिनांक 16 मई 2023 को नौगांव के पास अजनर रोड स्कूल के समीप हुई सडक दुर्घटना में रामगोपाल तनय नाथूराम जोशी निवासी अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश की मृत्यु होने पर हिट एंड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना अंतर्गत राशि 2 लाख रुपए मात्र) स्वीकृत की गई थी।

अनुविभागीय अधिकारी नौगांव के प्रतिवेदन के अनुसार सड़क दुर्घटना में मृतक रामगोपाल तनय नाथूराम जोशी की एकमात्र वारिश पत्नी गायत्री की मृत्यु हो गई तथा विजय तनय बृजनंदन जोशी (भांजा) निवासी ग्राम मउ तहसील नौगांव नाम का कोई व्यक्ति वारसान नहीं प्रतिवेदित होने एवं प्रकरण निरस्त किए जाने की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं दावा निपटान आयुक्त पार्थ जैसवाल द्वारा कार्यालयीन आदेश क्रमांक 24 छतरपुर दिनांक 21 जुलाई 2025 नस्तीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button