छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
सबके साथ से सबके विकास के लिए भाजपा को जिताएं : ललिता यादव
शहर के वार्ड क्रमांक 7, 9 और 10 में घर-घर जाकर किया जनसम्पर्क

छतरपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का विकास किया, विश्व में देश की छवि सर्वश्रेष्ठ बनाई है। प्रदेश सरकार भी जनहित और विकास का संकल्प लेकर काम करती रही है, ये आप सब जानते है। इसलिए सबके साथ से सबके विकास के लिए भाजपा को जितना है। यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने वार्ड 7, 9 और 10 में जनसंपर्क के समय वार्ड के लोगों से कही है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की भाजपा सरकार ने किसी के साथ भेदभाव नही किया। हर जाति वर्ग के के लिए समान रूप से काम किया है। इसलिये इस बार प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम और भाजपा के काम के सहारे कमल खिलाना है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप अन्य दलों की तुलना में भाजपा की नीति और कार्यशैली के बारे में आप सभी भली प्रकार जानते हैं। कांग्रेस जहां झूठ के सहारे जनहित से खिलवाड करती रही वहीं भाजपा ने जो कहा वो किया और जनहित को ध्यान में रखकर कई योजनाये चलाईं जिनका लाभ आमजन तक पहुंचा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार जनहित और विकास का संकल्प लेकर काम करती रही है। विकास का ये क्रम सतत रूप से चलता रहे इसलिये एक बार फिर से भाजपा को जिताकर छतरपुर में वर्ष 2013 का इतिहास दोहरायें।
उन्होंने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि मै वचन देती हूं कि हमेशा अपकी सेवक की तरह सेवा करती रहूंगी। लोगों से चर्चा करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में आप सब के आर्शीवाद से मुझे एक बार नगर पालिका अध्यक्ष, दो बार विधायक बनाकर जनसेवा और विकास की जिम्मेदारी दी गई। तब मैने पूरी निष्ठा से जनसेवक की तरह आप सब की सेवा की है, सबसे ज्यादा काम एप्रोच रोड पर किया, सफाई, पानी की व्यवस्था बनाई गई और भी की जनहितकारी कामो में कसर नहीं छोड़ी। अब पार्टी ने चैथी बार मुझ पर भरोसा जताकर छतरपुर से टिकट दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि पहले की तरह इस बार भी आप सभी का पूरा आर्शीवाद मुझे मिलेगा और चुनाव परिणाम में छतरपुर से कमल खिलेगा। जनसंपर्क के समय लोगों से उन्हें फूल मालायें पहनाईं और तिलक लगाकर भरोसा दिलाया कि इस बार छतरपुर से कमल खिलाकर उनके सिर पर विधायक का ताज रखेंगे।