विधानसभा चुनाव के लिए ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की गई

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2023 कराये जा रहे हैं। आयोग के निर्देशानुसार जिले के छः विधानसभा क्षेत्रों 48 महाराजपुर, 49 चंदला, 50 राजनगर, 51 छतरपुर, 52 बिजावर एवं 53 मलहरा में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों की बुधवार को शा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक 01 छतरपुर में बनाए गए विधानसभावार कक्षों में कमिशनिंग की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मशीनों के कमिशनिंग कार्य को देखा। उन्हांेने अधिकारियों को कार्य के आयोग के निर्देर्शों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।