छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
झूठे वादे और कोरी घोषणाएं भाजपा की पहचान: आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता से की अपील, सेवा की राजनीति को चुने

छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता कोरी घोषणाओं और झूठे वादों के लिए विख्यात हो चुके हैं। चुनाव के समय मीठी-मीठी बातें कर जनता को गुमराह करने और फिर अपने वादों को भूल जाना भाजपा नेताओं की खास पहचान है। छतरपुर जिला इसका उदाहरण रहा है जहां स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के द्वारा कई घोषणाएं कीं गईं लेकिन वे आज तक पूरी नहीं हुईं उल्टा छतरपुर जिले से कई महत्वपूर्ण कार्यालय और केन्द्र यहां से छीन लिए गए। भाजपा के नेता सिर्फ सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं कभी सड़क पर आकर जनता के लिए संघर्ष नहीं करते।

यह बात छतरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने बुधवार को अपने जनसंपर्क के दौरान आम जनता के बीच कही। उन्होंने जनता से अपील की है कि 17 नवंबर को जनता झूठे वादे करने वाले नेताओं को घर बैठाए और सेवा की राजनीति का साथ दे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अपनी राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर कई कार्य किए हैं लेकिन भाजपा प्रत्याशी कहीं क्षेत्र में नजर ही नहीं आयीं। अब चुनाव के समय वे विकास की झूठी बातें कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में 18 साल की इस भ्रष्ट सरकार को उखाडऩे के लिए छतरपुर विधानसभा में कांग्रेस का साथ दें ताकि एक नई सरकार छतरपुर जिले को विकास की नई रफ्तार दे सके। इस दौरान विधायक ने सुबह गल्लामण्डी गहोई धाम, लोधी कुईया, झण्डा बाबा कॉलोनी, शक्ति कॉलोनी, कुरयाना मार्ग, बंधियन मोहल्ला एवं शाम को ग्राम धमौरा, मुवासी, सौंरा, हमा और मोरबा में जनसंपर्क करते हुए जनता से वोट मांगे।