छतरपुर
उज्जवल भविष्य के लिए करें सही विकल्प का चुनाव: आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रत्याशी ने शहरी क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में किया जनसंपर्क

मध्यप्रदेश। छतरपुर के कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने शुक्रवार को अपने जनसंपर्क के दौरान आम जनता से छतरपुर के विकास और समृद्धि पर संवाद किया। उन्होंने जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु आशीर्वाद मांगा। श्री चतुर्वेदी ने 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आग्रह करते हुए कहा कि हम अपने विचारों और सेवाभाव के साथ आपके बीच आया हूं, यह बेहद महत्वपूर्ण समय है, जब हमें छतरपुर विधानसभा के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए सही विकल्प का चयन करना है।

आलोक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को चुनावी जनसंपर्क करते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनता से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। सुबह के समय उन्होंने छतरपुर तहसील पहुंचकर वकील साथियों से संवाद किया। यहां सभी ने एक सुर में कहा कि इस बार प्रदेश में बदलाव के लिए कांग्रेस की सरकार लाना है और इसके लिए वे कांग्रेस में पक्ष में मतदान करेंगे। सुबह के समय श्री चतुर्वेदी ने शहरी क्षेत्र में बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम, रविशंकर पार्क, हनुमान टौरिया, बस स्टैंड और ग्राम सूरजपुरा जाकर चाय के साथ संवाद किया। इसके अलावा वे शहर के डाकखाना चौराहे पर भी पहुंचे, जहां मजदूरों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। बाईपास रोड पर फूलादेवी मंदिर के पास उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। शाम के समय आलोक चतुर्वेदी ग्राम सुल्लेरन पुरवा, शंकरगढ़ पुरवा और बगौता पहुंचे, जहां जनता से संवाद करते कहा कि भाजपा की सरकार ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। आज महंगाई आसमान छू रही है और भाजपा की सरकार फिर भी अपने आपको जनता की हितैषी बता रही है। श्री चतुर्वेदी ने 17 नवंबर को अपने मता?धिकार का प्रयोग कर भाजपा को उखाड़ फेंकने का आवाहन आम जनता से किया।