छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
9 रूट बनाकर डाकमत पत्र भेजे गये

छतरपुर। छतरपुर जिले के ऐसे मतदाता जो दूसरे जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे हैं। ऐसे मतदाताओं के दूसरे जिलों से प्राप्त फॉर्म 12 के आधार पर तैयार किये गए डाक मतपत्रों को कार्यपालक अधिकारियों के हस्ते पुलिस सुरक्षा में संबंधित जिलों को उपलब्ध कराने हेतु उप निर्वाचन अधिकारी/कंट्रोल रूम में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के नए मापदण्डों के अनुसार इस बार पोस्टल बैलेट डाक से न भेजकर कार्यपालिक अधिकारी के हस्ते सुरक्षा इंतजाम के साथ 9 रूट बनाकर प्रदेश के जिलों में भेजे गये हैं। छतरपुर जिले के ऐसे मतदाता जो प्रदेश में कहीं भी पदस्थ है, संबंधित जिले के मतदान सुविधा केन्द्र में अपना मत डालकर संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगे, जो पुलिस संरक्षण मंे छतरपुर में भेजेंगे। प्राप्त मतपत्रों को जिला कोषालय में रखा जाएगा।