मध्यप्रदेश

अखिलेश की सभा में मची भगदड़: कलश लिए बच्चियां हुई घायल, आरोप- महिलाओं-बच्चों को पैसे देकर बुलाया गया था

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बारीगढ़ में अखिलेश यादव की सभा में देर शाम भगदड़ मचाने और उसमें महिलाओं बच्चों के दबने का मामला सामने आया है। यहां अखिलेश के स्वागत में कलश लिए नाबालिग बच्चियां और महिलाएं इस भगदड़ में दबकर हुईं चोटिल और घायल हो गई हैं। उनका आरोप है कि पैसों और मिठाई का लालच देकर उन्हें यहां बुलाया गया और कुछ भी नहीं दिया गया। ऊपर से यह हादसा हो गया सो अलग।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र के जुझारनगर/बारीगढ़ में मंगलवार देर शाम अखिलेश यादव की चुनावी सभा और रोड शो देर शाम शुरू हुआ। इसमें अखिलेश यादव चंदला विधानसभा के प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार के पक्ष में यह सभा और रोड शो कर रहे थे।

इसी दौरान जैसे ही अखिलेश यादव का रथ सभा और कलश स्थल के पास पहुंचा तो महिलाओं के साथ नाबालिग और छोटी बच्चियां सिर पर कलश लिए खड़ी थीं। अखिलेश रथ से उठकर उसके गेट तक आए, जिससे उनसे मिलने और देखने वालों में होड़ लग गई और गेट की तरफ भागे। इससे भगदड़ मच गई और कलश दोनों हाथों से पकड़े महिलाएं और बच्चे खुद को संभाल न सके और इस भगदड़ में कलश लिए नीचे गिर गईं। इस दौरान उन्हें भीड़ अपने पैरों से कुचलती रही।

क्या बोलीं महोबा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष-
उत्तर प्रदेश महोबा जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंशु शिवहरे की मानें तो सपा हाईकमान ने उन्हें इस विधानसभा कि कमान दी हुई है। और आज वे यहां सैकड़ों महिलाओं के साथ अखिलेश यादव का रोड शो सभा और स्वागत कर रही थीं। वहीं कैमरे पर उनके पति ने बच्चों और महिलाओं के कलश लेने की बात को स्वीकारी, पर पैसे और भगदड़ के मामले को वे सिरे से नकारते नजर आए। बता दें कि उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश का बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण यहां उत्तरप्रदेश के नेता डेरा डाले हुए हैं और चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button