जिले में मतदान केन्दों पर प्रातः 5ः30 मॉकपोल शुरू होगा मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होगा

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बुधवार को सेक्टर अधिकारी और पुलिस सेक्टर अधिकारी की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया और अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में प्रातः 5ः30 बजे मॉकपोल शुरू करवाएं उसके पश्चात सीआरसी सुनिश्चित करवाएं और प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ करवाएं। उन्होंने कहा कि इस बार जिले को बहुत अच्छी ईव्हीएम मशीनें प्राप्त हुई है।
सभी सेक्टर अधिकारी और पुलिस सेक्टर अधिकारी एक साथ भ्रमण करें। सेक्टर अधिकारी जब मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें तो मौके पर तैनात अर्धसैनिक बल को भी अलर्ट करें। पीठासीन अधिकारी तथा आवश्यक होने पर पी1 तथा पी2 के मोबाइल नम्बर लेकर रखे। प्रातः मॉकपोल के बाद सीआरसी करवाएं। मतदान दलों पर पूरी सामग्री और सभी प्रपत्र उपलब्ध हो। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए उस क्षेत्र में कोई भी बाहरी व्यक्ति न रहे। सेक्टर अधिकारी 16 नवम्बर को यह सुनिश्चित करें कि उनके सेक्टर के सभी मतदान दल समय पर पहुंच गये, उनकी उपस्थिति की जानकारी रखे। साथ यह भी देखे कोई कि मतदान दलों को कोई समस्या तो नहीं है। मतदाता सहायता बूथ मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर रहे। मतदान सुचारू रूप से संपन्न हो। इसके लिए मतदान दल तैयार है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि सभी मतदान दलों के लिए साथ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सेक्टर अधिकारी के साथ पुलिस मोबाइल टीम साथ रहेगी। अपने क्षेत्र का अच्छी तरह भ्रमण कर लें। पुलिस मोबाइल की गाड़ी में वायरलेस सेट भी लगाये गये है, इसके साथ पब्लिक ऑडियंस सिस्टम भी लगाये गये है। पुलिस मोबाइल अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ बात कर लें और संपर्क रहे। चुनाव के दौरान पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।