विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने छात्र छात्राओं कों साइकिल की वितरण

बमीठा। राजनगर विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने शा.उ.मा विद्यालय में छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की शा.उ.मा विद्यालय घूरा में साईकिल वितरण समारोह के मुख्यातिथि श्री अरविन्द्र पटेरिया विधायक राजनगर, अध्यक्षता श्री पुष्पेन्द्र अवस्थी उपा जनपद पंचायत राजनगर ने 243 साईकिलें छात्र छात्राओं को वितरित की।
इस मौके पर विधायक अरविन्द्र पटैरिया ने कहा घूरा स्कूल में विद्यार्थियों को कमरों की कमी नहीं पड़गी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण जल्द से जल्द होगा आने वाले समय में घूरा बमीठा में सीएम राइस स्कुल खोला जायेगा। भाजपा सरकार विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए कई योजनाएं लाई है गरीब का बच्चा होसियार है तो उसकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है बच्चे देश का भविष्य हैं मन लगा कर पढ़ो और आगे बढ़ो कार्यक्रम में कु अकांक्षा रावत बी ई ओ राजनगर, प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र सिंह बुन्देला, सोनू नगरिया, मंजू जैन सरपंच प्रतिनिधि बमीठा , सुनील शिवहरे सरपंच घूरा, जनपद रिंकू महाराज, मौजूद रहे।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)