दुकान से पानी पीने पर युवक की पिटाई

मध्यप्रदेश। दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले सुजनीपुर गांव में गुरुवार शाम एक दलित युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने छुआछूत के चलते मारपीट कर दी। मारपीट का कारण दलित के द्वारा दुकान में जाकर पानी पीना बताया जा रहा है।
पीड़ित भरत अहिरवार का कहना है कि वह गांव के शिवराज पटेल की दुकान में गुटखा खरीदने गया था। वहां उसे प्यास लगी, तो उसने डिब्बे में रखे हुए पानी को पीने के लिए लोटा उठाया और पानी पी लिया। इसी बात से वहां मौजूद दुकान मालिक और उसके परिजनों ने लोहे की रॉड और लाठियां से उस पर हमला कर दिया और उसे काफी देर तक बुरी तरह पीटते रहे। परिवार के लोगों को खबर लगी तो सभी लोग मौके पर पहुंचे और मुझे पथरिया अस्पताल लेकर आए। यहां पर पुलिस को खबर की गई।
वहीं घायल का कहना है कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मैं दलित हूं और मैंने दुकान में पानी पी लिया था इसलिए आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की है। पथरिया थाना टीआई रजनी शुक्ला ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है। रात में घायल के परिजनों ने सूचना दी थी उसके बाद घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।