बेकाबू कार ने सड़क पर खड़ी बाइक को मारी टक्कर

दमोह। जिले के हिंडोरिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से भागने लगे, तभी वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर उन्हें पीट दिया। दरअसल, कार क्रमांक एमपी 49 डी 0899 में सवार तीन लोग हिंडोरिया से कुंडलपुर की ओर जा रहे थे। थाने के आगे पहुंचते ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी हुई बाइक में टक्कर मारने के बाद विद्युत पोल से टकराई और एक ग्रामीण के गेट को उखाड़ दिया।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल-
इस घटना में बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई, तो वहीं कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हुई है। इस घटना में कार सवार एक युवक घायल हो गया और दो युवकों की ग्रामीणों ने भागते समय जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इधर, एक युवक की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।