मध्यप्रदेशशहडोल संभाग
बदमाशों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से 70 हजार रुपये किए पार

मध्यप्रदेश। शहडोल में बाइक की डिक्की से पैसे गायब होने का मामला सामने आया है। बता दें कि बहन की शादी के लिए चौराडीह निवासी उदित विश्वकर्मा बैंक से पैसे निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया था। लेकिन पलक झपकते ही बदमशों ने वहां से पैसे पार कर दिए। जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित ने बुढार थाने में की है। पुलिस मामले की पड़ताल कर घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।
बैंक से निकाले थे 70 हजार रुपये–
इधर, पीड़ित उदित ने बताया कि बहन की शादी के लिए वो अपने दादी के साथ स्टेट बैंक आया हुआ था, जहां उसने अपनी दादी के एकाउंट से 70 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिक्की में रख दिए थे। बाद में वो मार्केट में खरीददारी करने चले गए। तभी बदमाशोंं ने इस चोरी को घटना को अंजाम दिया।