मध्यप्रदेशपन्नासागर संभाग

कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण, अधिकारियो,कर्मचारियो में मंचा हड़कंप

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणों को समयसीमा में निपटने के दिये निर्देश,पौधरोपण कर पर्यवारण संरक्षण का बताया महत्व,डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी रहे मौजूद

मध्यप्रदेश। सागर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना तहसील कार्यालय एवं तहसीलदार न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज समस्त प्रकरणों को समयावधि में निराकृत करने और महाअभियान अंतर्गत समग्र ई-केवायसी कार्य एवं नागरिक सेवाओं संबंधी समस्त कार्यों में रूचि लेकर पात्र लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान तहसील कार्यालय के अभिलेखों व पंजियों का अवलोकन कर सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से संधारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही आमजनों को राजस्व विभाग की विभिन्न सेवाओं के प्रदाय संबंधी जानकारी भी ली। संभागायुक्त डॉ. रावत ने पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दहलान चौकी में पहुंचकर पौधरोपण किया।

साथ ही यहां उपस्थित ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामवासियों को प्रदत्त विभागीय योजनाओं के लाभ व अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने कमिश्नर डॉ. रावत को प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय में प्रारंभ की गई जनसुनवाई कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। संभागायुक्त द्वारा स्थानीय स्तर पर शुरू की गई जनसुनवाई व्यवस्था की सराहना की गई।

उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को आम जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व सागर संभाग विनय द्विवेदी सहित तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं जनपद पंचायत सीईओ आनंद शुक्ला भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button