मध्यप्रदेशटीकमगढ़सागर संभाग

मैडम को युवक ने दिया थप्पड़ का जबाब: महिला थानेदार ने मारा थप्पड़ तो लौटकर युवक ने भी जड़ दिया तमाचा

सडक़ हादसे में हुई अधेड़ की मौत को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

टीकमगढ़। सडक़ हादसे में एक तो अधेड़ की मौत का मातम ग्राम दरगुवां में पसरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बड़ागांव की महिला थानेदार द्वारा युवक को तमाचा मारे जाने के बाद एक नया मामला और सामने आया है। मातमी दौर से गुजर रहे युवक ने तमाचा मारे जाने पर लौटकर महिला थानेदार को तमाचा जड़ दिया। इस घटना के बाद से ग्रामवासियों में असंतोष बना हुआ है, वहीं पुलिस द्वारा आरोपी युवक सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

यह मामला नगर सहित जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि जिले में बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में सोमवार को प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने महिला टीआई को थप्पड़ जड़ दिया। इससे पहले महिला टीआई ने युवक को तमाचा मारा था। पुलिस बल्देवगढ़-बड़ागांव रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंची थी। इसी दौरान ये वाकया पेश आया। बताया गया है कि रात्रि लगभग 9: 30 बजे के लगभर गुरका पिता शिवलाल लोधी उम्र 55 वर्ष की सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। यह घटना तब घटी जब वह अपने हार में जा रहे थे।

बताया गया है कि इस मामले के बाद सुबह छह बजे से नौ बजे तक रिपोर्ट करने के लिए बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई न होने से जाम लगाया गया, जिसके बाद यहां एक किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। परिजन और ग्रामीण पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने यहां बहस कर रहे एक युवक को चांटा मारा, तो उस युवक ने भी बौखला कर महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया।

पुलिस रवैये से खफा ग्रामीण-
सडक़ हादसे के बाद पुलिस रवैए को लेकर ग्रामीण खफा नजर आए। यहां सुबह कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। धरना दे रहे ग्रामीण नाराजगी जाहिर करते रहे।

ग्रामीण राम किशन लोधी ने बताया कि रविवार रात किसान गुरका लोधी घर से खेत पर जाने के लिए निकला था। सोमवार सुबह करीब 6 बजे परिजन को सडक़ पर उसका शव पड़े होने की सूचना मिली। जानकारी लगते ही मृतक के परिजन बड़ागांव थाना शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ागांव पुलिस ने बुडेरा थाने का मामला बताकर परिजन को लौटा दिया। पुलिस के रवैये से नाराज परिजन ने ग्रामीणों के साथ सडक़ पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

थप्पड़ के बाद हुई तनातनी-
ग्राम दरगुवां में सडक़ हादसे में हुई मौत के बाद लोगों की संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ होना लाजमी है। यहां महिला पुलिस द्वारा मृतक परिवार के साथ हुई घटना को लेकर लोगों में असंतोष देखा जा रहा है।

इस मामले में विधायक यादवेन्द्र सिंह ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। मृतक के परिजनों को न्याय मिले, इसके लिए जांच की जाए। उन्होंने पुलिस के रवैए पर भी सवाल उठाए है। कहा जा रहा है कि थप्पड़बाजी के बाद पुलिस-ग्रामीणों में तनातनी इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। मामला बिगड़ता देख बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंचीं। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे युवक को चांटा मार दिया, जो सारे विवाद की जड़ माना जा रहा है।

इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल बना रहा। करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया।
नौ के खिलाफ मामला दर्ज-
बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने कुल नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें सात नामजद एवं दो अज्ञात आरोपी बताए जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तलाश करने में जुटी है। अब तक गिर$फतार किए जा चुके हैं। इस संबन्ध में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल कटरे ने बताया कि मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि जिन सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें श्रीमती मुन्नी लोधी, कैलाश लोधी, मुन्नी लोधी के पति, संतोष लोधी, अमर लोधी, दामोदर लोधी, महेश लोधी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में मामला सडक़ दुर्घटना का नजर आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button