मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

खिलाडी छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें – जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा

सागर। 67 वी राज्यस्तरीय शालेय कीडा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत पी०सी० शर्मा ने कहा कि सभी खिलाडी छात्र-छात्राएं को राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें। उन्होने सभी संभागों से आये हुए खिलाडी छात्र-छात्राआें को शुभकामनाएं दी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा ने कहा कि सभी खिलाडी छात्र-छात्राओ को खेल के क्षेत्र मे अपना, स्वर्णिम भविष्य बनाने की बात कही।

उन्होंने कहा खेल की दुनिया आगे का भविष्य स्वर्णिम बनाती है। उन्होने बताये कि खेलो एमपी मे पाँच लाख की छात्रवृत्ति मिलती है जिसे आप लगन एवं मेहनत से प्राप्त कर सकते है। खेल परिसर के सुन्दर प्रांगण मे एथेलिटक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का संपूर्ण प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन द्वारा दिया गया। उन्होने कहा कि इस पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में दस संभागो से आये हुए 522 खिलाडी छात्र-छात्राओ एवं 130 ऑफिसियल स्टाफ ने सहभागिता की। छात्रां ने अनुशासन में रहकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर सभी संभागो से पधारे हुये स्टेट ऑफिसियल को स्मृति चिन्ह से सम्मनित किया गया। भोपाल से आये हुये ऑक्जेंबर हेमन्त वर्मा जी को सम्मनित किया गया।
कार्यकम की शुरूआत आकर्षक मार्च पास्ट श्री रविन्द्र खाटोल के नेतृत्व मे सभी संभागो के खिलाडी छात्र-छात्राओ द्वारा किया गया। कार्यकम मे स्वागत गीत ऑर्मी स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। योग अभ्यास की विशेष प्रस्तुति सेन्ट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओ द्वारा दी गई। सेन्ट मेरी कॉन्वेट स्कूल के बैड दल ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

मंच संचालन मुकेश तिवारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल अधिकारी प्रदीप अविद्रा, संजय दादर, डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी, अभय श्रीवास्तव, रेणु परस्ते, अंजना पाठक, सुधीर तिवारी, मोनीष कारलो, मनोज अग्रवाल, आनंद गुप्ता आदि सभी समितियो के संयोजक उपस्थित रहे। ओवरऑल चैंपियन भोपाल संभाग एथेलिटक्स मे एवं सागर संभाग कूडो प्रतियोगिता मे रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button