मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

सागर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के लिए योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी सागर का चयन किया गया है उप संचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री बी.एल. मालवीय ने बताया की फसल बीमा में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। किसान जिस भी बैंक में अपना किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहाँ जाकर फसल बुवाई प्रमाण पत्र एवं पटवारी हल्के की जानकारी बताएं। अऋणी व डिफाल्टर किसान सहकारी बैंक, ग्रामीण बैंक तथा किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में फॉर्म जमा कराएं ताकि उनकी फसलों का बीमा भी योजना के तहत हो सके।