मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

17 शस्त्र धारियों के शस्त्र लायसेंस निरस्त किये जाने के नोटिस जारी

जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार शस्त्र जमा नहीं करने पर हुई कार्यवाही

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान शस्त्र लायसेंस धारियों द्वारा शस्त्र जमा नहीं करने पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा 17 शस्त्र लायसेंस धारियों को लायसेंस निरस्त किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

शस्त्र लायसेंस निरस्त किये जाने का इन्हें मिला नोटिस-
चुनवाद पाल निवासी बरूआ थाना गौरिहार, भगवत दयाल यादव, कृपाराम यादव दोनों निवासी झिकमऊ थाना महाराजपुर और थाना बमीठा अंतर्गत डॉ राजेश शर्मा निवासी बमीठा, राकेश उर्फ बब्बू निवासी चुरारन, बृजेश दुबे निवासी सीलौन, बद्री प्रसाद अग्रवाल निवासी गंज, रनबहादुर निवासी ललपुर हाल गंज, माया प्रसाद निवासी गंज, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी गंज, सरजू यादव निवासी बसारी, खन्जू लाल कुशवाहा निवासी बसारी, गोविन्द सिंह निवासी टुरया, जगत सिंह निवासी कुटिया, बाबूलाल यादव निवासी कुटिया, नीलेश कुमार अरजरिया निवासी भियाताल, प्राण सिंह आदिवासी निवासी सूरजपुरा को शस्त्र जमा नहीं करने पर शस्त्र लायसेंस निरस्त किये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button