कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना नौगांव अंतर्गत दिनांक 22.05.2024 की रात्रि थाना ग्राम चौघडा में एक महिला की हत्या संबंधी सूचना प्राप्त हुई। थाना नौगांव पुलिस टीम, एफएसएल व डॉग एस्कॉट टीम ने मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये। एकत्रित साक्ष्य, साक्षियों के कथन व मृतिका भारती के पिता फरियादी मंगलदीन यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम तिलौहा की रिपोर्ट पर थाना नौगांव में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर अति शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह व पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान मृतिका के पति जयहिंद यादव द्वारा मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी मारकर हत्या की घटना कारित करने की पुष्टि हुई।
थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा आरोपी पति जयहिंद यादव की हर संभावित स्थान में तलाश की जा रही थी। आरोपी जयहिन्द यादव पिता अर्जुन सिंह यादव को नैगुवां बैरियर के पास से विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त ने पूछताछ में पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-
निरीक्षक सतीष सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि बलराम सिंह यादव चौकी प्रभारी लुगासी, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गर्रौली, सउनि रामकुमार मिश्रा, प्रआर हरीशंकर नायक, लाखन सिंह, जितेन्द्र राय, अरविन्द शर्मा, रामराज सिंह, देवीदास, मनीष त्रिपाठी, आरक्षक मुकेश बिलथरे, प्रहलाद पटेल, जितेन्द्र अहिरवार, धर्मेन्द्र, सोनू यादव, धीरेन्द्र सिंह, गौरव परमार, पंकज, भूपेन्द्र सिंह यादव, हरदीन, बृजलाल, अनिल साहू, महिला आरक्षक अंकिता, राधा।