भाजयुमो जिला मंत्री की गुंडागर्दी के शिकार युवक द्वारा आत्महत्या असफल प्रयास

छतरपुर। भाजयुमो जिला मंत्री कृष्ण कुमार गर्ग उर्फ पप्पू गर्ग की गुंडागर्दी के शिकार युवक जीतेन्द्र मिश्रा द्वारा आज मंगलवार को जनसुनवाई में आत्महत्या का असफल प्रयास किया गया।
पीड़ित युवक ने बताया कि चार महीने पहले पप्पू गर्ग एवं उनके साथियों द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें लवकुश नगर पुलिस ने पप्पू गर्ग सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था लेकिन तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन पप्पू गर्ग को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा था जिसके लिए मैंने एसपी छतरपुर को अनेकों बार आवेदन दिए थे लेकिन सत्ता संरक्षण के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रहीं थीं आज मेने सिस्टम के खिलाफ आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।
पूर्व विधायक ने खोली सिस्टम की पोल-
चंदला क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने सिस्टम की पोल खोलते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में जंगल राज चल रहा है सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का साहस नहीं जुटा पा रही है। उन्होंने अपराधी को मंत्री दिलीप अहिरवार का खुला संरक्षण होने का भी आरोप लगाया है,जीतेन्द्र ने जो किया वह पुलिस प्रशासन पर करारा तमाचा है।