मध्यप्रदेशकटनी
तहसील ढ़ीमरखेड़ा में तृतीय उपार्जन केन्द्र स्थापित

कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तहसील ढ़ीमरखेड़ा के स्थानीय कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खमतरा को तृतीय केन्द्र स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील ढीमरखेडा के उपार्जन केन्द्र कटरिया में समिति स्तरीय केन्द्र संचालन हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खमतरा को स्थापित किया जाकर नोडल अधिकारी श्री राम प्रसाद मार्काे पी.सी.ओ ढ़ीमरखेड़ा को नियुक्त किया जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए है।
(कटनी व्यूरो विनोद दुबे)