मध्यप्रदेशकटनी
नगरीय निकाय व पंचायतों के उपनिर्वाचन हेतु राजा सिंह परिहार प्रेक्षक नियुक्त

कटनी। राज्य निर्वाचन आयोग ने कटनी जिले में नगरीय निकाय और पंचायतों के उपनिर्वाचन की गतिविधियों के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राजा सिंह परिहार को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री परिहार प्रथम चरण के उपनिर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु 21 दिसंबर से 26 दिसंबर एवं द्वितीय चरण में मतदान दिवस 5 जनवरी 2024 के एक दिन पूर्व से अर्थात् 4 जनवरी से 9 जनवरी 2024 तक प्रेक्षक मौजूद रहकर निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
(कटनी व्यूरो विनोद दुबे)