केन्द्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन प्रभारी कलेक्टर हुए शामिल

पन्ना। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, पन्ना में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमन सदन के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि का स्काउट कलर पार्टी एवं विद्यालय के प्राचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।प्रभारी कलेक्टर ने विद्यालय के चारों सदनों के परेड की सलामी ली तथा मशाल जलाकर खेल दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा योग कार्यक्रम एवं लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।
इस कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने सीनियर 100 मीटर दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई और प्रतिभागियों को मेडल पहनाया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा 200 मीटर दौड, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस, गोला फेंक प्रतियोगिता तथा प्राथमिक बच्चों द्वारा लेमन रेस, हॉपिंग रेस, शू लेस रेस, 50 मीटर तथा 100 मीटर रेस का आयोजन किया गया। शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा रस्सा-कस्सी खेल का, शिक्षक एवं छात्रों द्वारा वॉलीबॉल खेल का आयोजन भी किया गया।मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है।
इसलिए अपने शरीर को फिट रखने के लिए खेल अनिवार्य रूप से खेलना चाहिए तथा इस प्रकार की अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जो हमारे सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं खेल भाईचारे को बढ़ाता है, इस बात की सीख भी दी गई। विद्याचरण चौरसिया द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षक दिनेश यादव तथा कार्यक्रम से जुड़े अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।