शिविर के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी

पन्ना। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को भी सभी जनपद पंचायतों के विभिन्न नियत ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। इस अवसर पर हितग्राहियों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जलकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविरों में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविरों में ग्रामीणों को विस्तार से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्रचार रथ के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने संबंधी योजनाओं के संचालन के बारे में भी बताया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र का वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई। लोगों को विकसित भारत बनाने में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।