जनसंपर्क में मतदाताओं ने दिया नाती राजा को आशीर्वाद

खजुराहो। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी कुं विक्रम सिंह नाती राजा ने क्षेत्र में लगातार संपर्क जारी रखा है। मतदाताओं द्वारा जनसंपर्क के दौरान उन्हें आत्मीय स्नेह के साथ-साथ उनका स्वागत किया जा रहा है। मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को बताया कि भाजपा सरकार ने 18 साल तक प्रदेश में सत्ता पाई और जमकर लूट खसोट की। सरकार के नुमाइंदे अपने अपने स्तर पर जनता के साथ लूट खसोट में लगे रहे ।
सत्ता के मद में भाजपाई ये भी भूल गए कि अगले पांच साल बाद फिर चुनाव होना है। अपने कार्यों को लेकर न तो उन्हे शर्मिंदगी है न पछतावा। आम जनता को तरह तरह की बातो में फसाकर उनके अमूल्य मत से फिर सरकार बनने का सपना देख रही है। जनसंपर्क के दौरान उन्होने ग्राम बमीठा, सद्दू पुरा, हीरापुर, शांति नगर, राजा पुरवा, मनिया सहित अन्य गांव में ग्रामीणों से संपर्क किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।