अनुपस्थित पाए शिक्षक हुए निलंबित
विदिशा। शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास जीरापुर का संकुल प्राचार्य द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने तथा विद्यालय में प्राइवेट शिक्षक को अवैधानिक रूप से रखे जाने के फलस्वरुप जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी राठी के द्वारा प्राथमिक शिक्षक खिलान सिंह जाटव को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। प्राथमिक शिक्षक खिलान सिंह जाटव को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लटेरी नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दे होगा।
संकुल प्राचार्य सतपाडाहाट एवं जन शिक्षा केन्द्र नटेरन के जन शिक्षकों द्वारा विगत दिनों शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास जीरापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के समय संस्था के प्रभारी शिक्षक खिलानिंसह जाटव प्राथमिक शिक्षक संस्था से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गये थे तथा संस्था में शिव जैन नाम के व्यक्ति उपस्थित पाए गये, उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा संस्था खोली जाती है, उन्हे संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक खिलानसिंह जाटव द्वारा रखा गया है। जांच में पाया गया है कि उक्त व्यक्ति ना तो नियमित शिक्षक है और ना ही अतिथि शिक्षक है। इस प्रकार अनाधिकृत रूप से अवैधानिक तरीके से संस्था खोलने हेतु रखे जाने वाले खिलानसिंह जाटव प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास जीरापुर के विरूद्व निलम्बन की कार्यवाही की गई है।