मध्यप्रदेशनर्मदापुरमनर्मदापुरम संभाग

विकसित भारत संकल्प यात्रा: हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरित

नर्मदापुरम। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा सुचारू रूप से जारी है। संकल्प यात्रा के तहत हर पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जनपद नर्मदापुरम के ग्राम ऊंद्राखेड़ी और ब्यावरा में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, जनपद सीईओ श्री हेमंत सुत्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

ग्राम ऊंद्राखेड़ी और ब्यावरा में सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत, राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , इत्यादि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली।

विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंद्राखेड़ी और ब्यावरा में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चापड़ाग्रहण और भेंसादेह, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरपन और पारखी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर और पांडुखेड़ी, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिया रणधीर और निभौरा, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिक्रोरी और मुड़ियाखेड़ी में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कलमशेरा और निमनमुढ़ा में संकल्प यात्रा पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

28 दिसंबर को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत निटाया और पवारखेड़ा में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर और बिसोनीकला, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हावार और सिंघोड़ी, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत नागपुरकला और पांडरी, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमखेड़ा और कलगवों, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत आरी और बज्जरवाड़ा में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर और शोभापुर में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button