नगर में निकाली गई श्री जगन्नाथ स्वामी जी की भव्य शोभायात्रा

सागर। जिले के गढ़ाकोटा नगर में रथयात्रा का आयोजन प्राचीन काल से है प्रतिवर्ष जगन्नाथ स्वामी मंदिर पटेरिया जी सिद्ध धाम से यात्रा का प्रारम्भ हो कर के शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरता हुआ श्री जनकपुरी मंदिर में भगवान् की यात्रा समाप्त की जाती है यह यात्रा लगभग दो तीन सौ वर्षो से यह परम्परमा चली आ रही इस आयोजन में नगरपालिका प्रशासन , थाना गढ़ाकोटा पुलिसबल की बहुत ही अहम भूमिका होती है।
इस आयोजन को सफल बनाने विधायक पंडित गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में इस शोभायात्रा का आयोजन होता हैं अभिषेक भार्गव, अनु विभागीय अधिकारी रहली तहसीलदार गढ़ाकोट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थाना प्रभारी रजनीकांत और नगरपालिका अध्यक्ष दीपा दिनेश लहरिया मनोज तिवारी, बसंत यादव पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे इस यात्रा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई कुछ जेबकतरे पुलिस प्रशासन की सजकता में गिरफ्तार किए गए।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)