22 सांपों को वन विभाग ने अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें सुरक्षित प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ा
सपेरों को जागरूक करते हुए समझाइश दी गई की सांप पकड़ना और उसका प्रदर्शन करना वन अपराध है और भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत दी

छतरपुर। नाग पंचमी के चलते उपवनमंडल अधिकारी स्वामी कार्तिक नायक के निर्देशन में और वन परिक्षेत्राधिकारी छतरपुर बुद्ध सेन कोल के मार्गदर्शन में वन स्टाफ छतरपुर के द्वारा सुबह से सपेरों का धर पकड़ अभियान शुरू किया गया। सपेरों के द्वारा पारंपरिक रूप से कई पीढ़ियों से सांपों का प्रदर्शन किया जाता रहा है।
ऐसी स्थिति में मौके पर मिले सपेरों को जागरूक करते हुए समझाइश दी गई की सांप पकड़ना और उसका प्रदर्शन करना वन अपराध है और भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत देते हुए उनके पास मिले 22 सांपों को अपनी सुरक्षा में लेकर उन्हें सुरक्षित प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ा गया।
उक्त कार्यवाही में रमाशंकर गोस्वामी वनपाल, रजनीश द्विवेदी वनरक्षक ,देवेंद्र अहिरवार वनरक्षक,पवन कुमार शर्मा वनरक्षक , प्रकाश पांडेय वन रक्षक और गुड्डा रैकवार शामिल रहे।