छतरपुर के शिवहरे परिवार रामेश्वरम में करवा रहे है शिवपुराण

छतरपुर। तमिलनाडु राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं 12 ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित रामनाथ रामेश्वरम में छतरपुर के वार्ड नंबर 34 से पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे एवं उनके परिवार के द्वारा शिव पुराण एवं शिवार्चन अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है उक्त यह आयोजन 31 जनवरी से लेकर 10 फरवरी तक आयोजित है जिसमें प्रतिदिन शिवलिंग निर्माण एवं समुद्र में विसर्जन तथा सायंकालीन शिव पुराण पर आधारित कथा को बड़े ही भक्ति भाव से सुना जा रहा है।
रामेश्वरम के मेंन पार्क होटल धनलक्ष्मी बैंक के पास में आयोजित इस कथा के कथावाचक पंडित जगदीश प्रसाद पटेरिया (भैईयन महाराज) के श्री मुख से भगवान शिव की महिमा का बड़े ही अच्छे तरीके से गुणगान कथा के माध्यम से किया गया जिसमें भगवान शिव के विभिन्न रोचक कथाओं को इस कथा के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है कथा के प्रमुख यजमान श्रीमति माया देवी नारायण दास शिवहरे कथा के प्रमुख आयोजक एवं मुख्य यजमान डॉ सुनीता अधिवक्ता सुशील शिवहरे है।