मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

गढ़ाकोटा। सजरा ग्राम पंचायत विकासखंड रहली जिला सागर रामलाल रामलाल प्रमाण प्रतिष्ठा अयोध्या कार्यक्रम की श्रृंखला में ग्राम सजरा लगभग 300 वर्ष पुराने श्री देव रामचंद्र जी मंदिर में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर कलश यात्रा शोभायात्रा भंडारा भजन संध्या का आयोजन हर्षोल्लास के साथ समस्त ग्राम के वर्ग समुदायों के सहयोग से ग्राम में शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर खेर माता भैंस बाबा बजरंगबली देव मंदिर पुराने ग्राम पंचायत भवन शासकीय स्कूल शमशान घाट होते हुए श्री देव रामचंद्र जी मंदिर में समापन की गई जिसमें ग्राम के कुशवाहा, लोधी हरिजन साहू समाज की मातृशक्ति कन्याओं युवा जनों वरिष्ठ जनों पचों नए बाल चढ़कर हिस्सा लिया और थर्म लाभ अर्जित किया अर्जित किया।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)