जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री ने गौरिहार जनपद पंचायत में गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस की सभी को दी शुभकामनाएं

छतरपुर। जिले की गौरिहार जनपद पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर ध्वजारोहण किया, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में स्कूली छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की बात कही ,उन्होंने सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी और अपने उद्बोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी।
उन्होंने कहा है कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खुशी का दिन है और हम सभी को हमेशा भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहना है और अपने क्षेत्र और जिले के विकास में अपनी सहभागिता निभानी है ,इस दौरान भाजपा नेता शशिकांत अग्निहोत्री, विजय बहादुर सिंह पूर्व विधायक, मुकेश शर्मा टोरिया, जनपद उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, एसडीएम तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।