हम सबनें ठाना हैं, वोट देने जाना हैं: बक्स्वाहा में महिलाओं ने रैली निकालकर मतदाताओं को दिया संदेश

छतरपुर। जिले में विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित कि जा रहीं है। शुक्रवार को स्वीप एक्टिविटी अंतर्गत जिले भर में मतदाताओं को जागरूक करने कार्यक्रमों आयोजित किये गये।
जिले के बक्स्वाहा में महिलाओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर रैली निकाली और मतदाताओं को 17 नवम्बर को वोट डालने का संदेश दिया। साथ नारे भी लगाये हम सबनें ठाना हैं, वोट देने जाना हैं। साथ ही बक्स्वाहा के विभिन्न ग्रामों निवार, कुही, पाली, विजावली, सुनवाहा, कैरवारा, मुडिया, बगरौदा, कुही, जामुनाझिंरी, खमरिया में भी रैली निकाली गई और शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में छतरपुर के पठापुर में शासकीय हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भी रंगौली बनाकर एवं रैली निकाल कर ग्राम के मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया।