हिन्दी दिवस पर हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन
पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाई हुनर

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार हेतु भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इन प्रतियोगिताओं में कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। शिक्षकों ने भी हिन्दी के प्रचार प्रसार हेतु अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण हेतु सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा ने की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० घनश्याम भारती ने किया।
आभार डॉ० कलसिंह पटेलिया ने व्यक्त किया। सुश्री आकृति खरे ने हिन्दी भाषा पर विशेष व्याख्यान दिया।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम०ए० की छात्रा राधा अग्रवाल ने, द्वितीय स्थान गायत्री पटेल, तृतीय स्थान शिवानी कर्मी ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी०ए०तृतीय वर्ष के छात्र दुर्गेश अहिरवार, द्वितीय स्थान बी०एससी० प्रथम वर्ष की छात्रा अनामिका काछी तथा तृतीय स्थान बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा गुड़िया अहिरवार ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी०एससी० प्रथम वर्ष के छात्र ओम तिवारी ने, द्वितीय स्थान बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र दुर्गेश अहिरवार, तृतीय स्थान बी०एससी० तृतीय वर्ष के छात्र योगेश नामदेव ने तथा सांत्वना पुरस्कार एम०ए० की छात्रा अनीता लोधी ने प्राप्त किया।
समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य, कार्यक्रम संयोजक तथा शिक्षकों द्वारा हिन्दी भाषा के श्रेष्ठ ग्रंथ श्रीरामचरितमानस तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा ने कहा कि हिन्दी ने आज अपना स्थान वैश्विक स्तर पर निर्मित कर लिया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ० घनश्याम भारती ने प्रवासी भारतीयों द्वारा विदेशों में हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी के बढ़ते कदम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में हिन्दी भाषा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुकी है। सुश्री आकृति खरे ने कहा कि हम सभी को हिन्दी भाषा में कार्य करते हुए इसके प्रयोग पर बल देना है। अन्य शिक्षकों ने भी अपनी बात रखी।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ० कलसिंह पटेलिया, सुश्री आकृति खरे, डॉ० कृष्णा बागडे,श्री अभय यादव, श्रीमती आस्था दुबे, श्रीमती सुप्रिया जैन, श्री रोशन यादव, श्री पुष्पेंद्र बर्मन, श्री शरद कुमार चौबे, सुश्री स्वाति जैन, सुश्री ममता अहिरवार, डॉ० मेघा सिंह ने सहयोग किया। श्रीमती रचना जैन, श्री बृजलाल अहिरवार, श्री आकाश सेन, श्री आदर्श सोनी, सुश्री सुरभि सोनी का विशेष सहयोग रहा। हिन्दी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)